Mon, Apr 21, 2025
Whatsapp

सोनीपत में बीजेपी नेता की सिर में गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या, हत्या का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक गोली लगने के बाद बीजेपी नेता जान बचाने के लिए दुकान के भीतर भागा तो हमलावर भी पीछा करते हुए दुकान में घुस गया। दुकान में नेता और हमलावर की हाथापाई हुई। इस बीच, हमलावर ने सीधे नेता के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया

Reported by:  Sunil Chhikara  Edited by:  Baishali -- March 15th 2025 03:51 PM
सोनीपत में बीजेपी नेता की सिर में गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या, हत्या का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनीपत में बीजेपी नेता की सिर में गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या, हत्या का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र कुमार की सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हमलावर ने पहले उन्हें गली में घेरा, जहां उन पर 2 फायर किए गए। एक गोली लगने के बाद नेता जान बचाने के लिए दुकान के भीतर भागा तो हमलावर भी पीछा करते हुए दुकान में घुस गया। दुकान में नेता और हमलावर की हाथापाई हुई। इस बीच, हमलावर ने सीधे नेता के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। हत्या का वीडियो भी सामने आया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया था, हालांकि, आज यानी शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


गौरतलब है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई थीं, जिन्होंने छापे मारकर आरोपी को धर दबोचा। मृतक के शव को सोनीपत के खानपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। होली की रात यानी शुक्रवार को हुई इस घटना के पीछे जमीन विवाद की वजह बताई जा रही है।

आपको बता दें कि सुरेंद्र कुमार गांव जवाहरा के नंबरदार और भाजपा के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ, जब वह शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के समय अपनी गली में मौजूद थे। इस दौरान गांव के ही रहने वाले मन्नू ने उन पर फायरिंग कर दी।

चश्मदीदों के मुताबिक सुरेंद्र को एक गोली गली में ही लग गई थी। इसके बाद वह जान बचाने के लिए दुकान की ओर भागे। इसी दौरान आरोपी ने दूसरी गोली चलाई, लेकिन निशाना चूक गया। फिर उसने दुकान में जाकर तीसरी गोली मारी है। वहां मौके पर ही सुरेंद्र की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र ने आरोपी मन्नू की बुआ के नाम वाली जमीन की खरीदारी की थी। आरोपी इसके खिलाफ था। उसने सुरेंद्र को चेतावनी दी थी कि जमीन पर कदम न रखे। इसके बाद भी सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कर दी। सुरेंद्र के इस काम से आरोपी मन्नू गुस्से में था, और सुरेंद्र से रंजिश रखे हुए था। उसने होली का मौका देखा और बीती रात गोलियां मारकर सुरेंद्र की हत्या कर दी।

सुरेंद्र कुमार पहले इनेलो से जुड़े थे। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे। जनवरी 2021 में गांव जवाहरा के रहने वाले नंबरदार सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। 42 वर्षीय सुरेंद्र की जॉइंट फैमिली है। उनका एक भाई विदेश में है। घर में माता-पिता हैं, जहां सुरेंद्र के भाई की पत्नी और बच्चे भी साथ रहते हैं। सुरेंद्र के 3 बच्चे हैं. सुरेंद्र खुद खेतीबाड़ी कर गुजारा करते थे। हाल में ही BJP पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष की नई सूची में उन्हें मुंडलाना मंडल अध्यक्ष बनाया गया था।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK