Thu, Oct 24, 2024
Whatsapp

Chhattisgarh Train Cancel: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

25 नवंबर से 04 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। इन ट्रेनों को रद्द होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- November 19th 2023 04:01 PM -- Updated: November 19th 2023 04:03 PM
Chhattisgarh Train Cancel: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Chhattisgarh Train Cancel: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

ब्यूरोः छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को रेलवे की ओर से बड़ा झटका मिला है। 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। इन ट्रेनों को रद्द होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

ट्रेनों को रद्द करने का कारण


ट्रेनों को रद्द करने का पीछे के कारण तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग तहत किया जा रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा और ये ट्रेनें 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक रद्द किया गया है। 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

  • 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 
  • 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 
  • 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 
  • 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 
  • 20971  उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 20972  शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस
  • 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस 
  • 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 22830  शालीमार-भुज एक्सप्रेस 
  • 22829  भुज -शालीमार एक्सप्रेस
  • 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस
  • 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 
  • 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
  • 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 
  • 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 
  • 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
  • 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 12535  लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 
  • 12536  रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस
  • 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस
  • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस
  • 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
  • 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
  • 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
  • 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK