Sun, May 19, 2024
Whatsapp

Mass Stabbing in China: दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत के अस्पताल में सिरफिरे ने चाकू से किया हमला, 10 लोगों की मौत

मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत के एक अस्पताल में एक सिरफिरे की ओर से लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है।

Written by  Deepak Kumar -- May 07th 2024 03:28 PM
Mass Stabbing in China: दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत के अस्पताल में सिरफिरे ने चाकू से किया हमला, 10 लोगों की मौत

Mass Stabbing in China: दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत के अस्पताल में सिरफिरे ने चाकू से किया हमला, 10 लोगों की मौत

ब्यूरोः आज यानी मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत के एक अस्पताल में एक सिरफिरे की ओर से लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना में 10 लोग मारे गए हैं और 23 लोग घायल हुए हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने  लिखा कि मंगलवार दोपहर 1:20 बजे तक दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के जेनक्सिओनग काउंटी में एक अस्पताल में एक संदिग्ध ने चाकू से हमले किया। इस हमले में 10 से अधिक लोगों के हताहत होने की सूचना मिली थी।

जानकारी के अनुसार ये हमला झाओटोंग शहर के जेनक्सियोंग काउंटी पीपुल्स हॉस्पिटल में हुआ। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले पर अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ये बताया नहीं जा सका है कि पकड़ा गया संदिग्ध वास्तव में हमलावर है या नहीं। 

बता दें चीन में कुछ वर्षों में चाकू से हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले साल अगस्त में युन्नान के एक आवासीय जिले में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर चाकू से हमला करने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। इससे पहले, दक्षिण-पूर्वी गुआंग्डोंग प्रांत में एक किंडरगार्टन में चाकू से हमला करके 3 बच्चों सहित 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS