Sun, Dec 21, 2025
Whatsapp

मुंबई के शख्स ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, शरीर के टुकड़े कर कुकर में उबाले, फिर कुत्तों को खिलाए

मुंबई पुलिस ने 56 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में हिरासत में लिया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- June 08th 2023 12:59 PM
मुंबई के शख्स ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, शरीर के टुकड़े कर कुकर में उबाले, फिर कुत्तों को खिलाए

मुंबई के शख्स ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, शरीर के टुकड़े कर कुकर में उबाले, फिर कुत्तों को खिलाए

ब्यूरो : मुंबई पुलिस ने 56 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में हिरासत में लिया है।



संदिग्ध की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है जो पिछले तीन सालों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में सरस्वती वैद्य के साथ रह रहा था। बुधवार को बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने नयानगर पुलिस थाने में कपल के फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की।


अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी।

वहीं इस मामले पर मुंबई के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयंत बजबाले ने बताया कि "पुलिस को मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है, जिसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। यहां एक जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या कर दी गई थी।" फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है । 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK