Wed, Mar 29, 2023
Whatsapp

पाले से खराब हुई फसलों पर किसानों ने चलाया ट्रैक्टर, विधायक नैना चौटाला को दी ये चेतावनी

पिछले दिनों पाला पड़ने से सरसों व सब्जी की फसल बर्बाद होने पर स्पेशल गिरदावरी नहीं होने से खफा किसानों ने सरसों की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। बाढड़ा हलका के लाड गांव के किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए स्पेशल गिरदावरी व मुआवजा की घोषणा नहीं करने का आरोप लगाया।

Written by  Vinod Kumar -- January 30th 2023 06:16 PM
पाले से खराब हुई फसलों पर किसानों ने चलाया ट्रैक्टर, विधायक नैना चौटाला को दी ये चेतावनी

पाले से खराब हुई फसलों पर किसानों ने चलाया ट्रैक्टर, विधायक नैना चौटाला को दी ये चेतावनी

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: पिछले दिनों पाला पड़ने से सरसों व सब्जी की फसल बर्बाद होने पर स्पेशल गिरदावरी नहीं होने से खफा किसानों ने सरसों की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। बाढड़ा हलका के लाड गांव के किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए स्पेशल गिरदावरी व मुआवजा की घोषणा नहीं करने का आरोप लगाया।

किसानों ने कहा कि अगर समय रहते बर्बाद फसलों का मुआवजा मिला तो वो बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला को गांव में नहीं घुसने देंगे और पूरजोर विरोध करेंगे। बता दें कि पिछले एक सप्ताह के दौरान लगातार पाला पड़ने से दादरी जिला खासकर बाढड़ा क्षेत्र में सरसों के साथ-साथ सब्जियों को भी सौ प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। पाले से फसल बर्बाद होने के चलते अनेक गांवों के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को खराब फसल के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौंपे थे, जिसमें किसानों ने सरकार से प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग की थी।


इसी कड़ी में बाढड़ा के गांव लाड के किसानों ने एकजुट होकर पाले से खराब हुई सरसों की फसल पर ट्रैक्टर चलाया। सरपंच प्रद्युमन शर्मा की अगुवाई में किसानों ने खेतों में एकजुट होकर रोष जताया। साथ ही कहा कि बार-बार सरकार व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उनकी खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई। कहा कि उन्होंने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को मिट्टी में दबा दिया।

किसानों ने कहा कि वोट लेने के लिए नेता बार-बार उनके गांव आते हैं लेकिन अब उन पर मौसम की मार पड़ी है तो नेता उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। किसानों ने बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के प्रति रोष जताते हुए कहा कि यदि उन्हें मुआवजा नहीं दिलवाया गया तो वे नैना चौटाला को लाड गांव में नहीं घुसने देंगे।

- PTC NEWS

adv-img
  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...