Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

Haryana Assembly Budget Session 2024: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- February 20th 2024 01:31 PM
Haryana Assembly Budget Session 2024: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

Haryana Assembly Budget Session 2024: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद सदन 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण के दौरान कहा कि हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पांचवें बजट सत्र में आप सभी का स्वागत है और मेरी कामना कि सभी प्रदेशवासी स्वस्थ हों, खुशहाल हों, स्वावलम्बी हों।

राज्यपाल ने हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पांचवें बजट सत्र में सभी का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मेरी कामना है कि सभी प्रदेशवासी स्वस्थ हों, खुशहाल हों, स्वावलम्बी हों। यह सम्मानित सदन लगभग 2 करोड़ 85 लाख प्रदेशवासियों की आशाओं का ध्वजवाहक है. पिछले वर्ष राष्ट्र को कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ. हमने चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करवाकर भारतवर्ष का परचम लहराने का काम किया.


राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अकुषल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन प्रत्येक 6 माह में बढ़ाया. पंजीकृत श्रमिकों को बेटे की शादी में दी जाने वाली राषि बढ़ाकर 21,000 रुपए और बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई. 'मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना' में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और टपरीवास जातियों के परिवारों के लिए शगुन राषि 51 हजार रुपए से बढ़ाकर 71 हजार रुपए की गई.

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा के कण कण में वीरों की कुर्बानियां हैं. हमारे बहादुर जवान देश की सीमाओं पर हर क्षण चैकस तो वहीं हमारे किसानों और खिलाड़ियों ने भी देश का मान बढ़ाया. मेरी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सेवा और सुशासन को आधार बनाकर प्रदेश के सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास के लिए दिन प्रतिदिन कार्यरत है. हरियाणा की सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण-उत्थान को निरंतर सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 'अंत्योदय दर्शन व्यवस्था के अनुरूप चल रही है. 'सुशासन से सेवा' ही मेरी सरकार का संकल्प, इस वर्ष को मेरी सरकार ‘संकल्प से परिणाम वर्ष‘ के रूप में मना रही है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डी.बी.टी. पोर्टल के माध्यम से अब तक 74679.57 करोड़ रुपए भेजे. इसके माध्यम से 36.75 लाख फर्जी लाभार्थियों को हटाया गया, जिससे 1182.23 करोड़ रुपए वार्षिक की बचत होती है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता को विभिन्न सेवाएं और सूचनाएं अब मोबाइल फोन पर प्रदान करने के लिए 'जन सहायक हेल्प मी ऐप' शुरू किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 205 मामले दर्ज किए गए, 152 छापेमारी की गई और 186 सरकारी कर्मचारी (156 गैर-राजपत्रित अधिकारी, 30 राजपत्रित अधिकारी) और 40 निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत गरीब परिवारों को 80,000 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान 11,700 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 95 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि दी गई. इसके साथ ही सरकार ने 'प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना' के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की. 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के तहत 1,32,000 से अधिक रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये तक का ब्याज रहित ऋण दिया गया. व्यापारियों के लिए 'मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना' और 'मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना' शुरू की.

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत प्रदेश में 44 लाख 87 हजार परिवारों को गेहूं और बाजरा मुफ्त दिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा 'अंत्योदय आहार योजना' के तहत सरसों/सूरजमुखी का 2 लीटर तेल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाती है, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 12.05 लाख मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए.

सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए उच्च पदों पर भी पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के उद्देष्य से ग्रुप-ए और बी पदों पर पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया. 'मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना' में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और टपरीवास जातियों के परिवारों के लिए शगुन राशि 51 हजार रुपए से बढ़ाकर 71 हजार रुपए की गई. डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4.00 लाख रुपए की गई, सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को योजना के तहत प्रतिवर्ष 8,000 रुपए से 12,000 रुपए तक छात्रवृत्ति दी जाती है.

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK