Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

चैकिंग के दौरान गाड़ी से डेढ़ करोड़ बरामद, जांच में जुटा विभाग

हरियाणा के हिसार में पुलिस को नाकेबंदी के दौरान एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रूपए की नकदी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।

Written by  Rahul Rana -- March 25th 2023 06:20 PM
चैकिंग के दौरान गाड़ी से डेढ़ करोड़ बरामद, जांच में जुटा विभाग

चैकिंग के दौरान गाड़ी से डेढ़ करोड़ बरामद, जांच में जुटा विभाग

ब्यूरो: हरियाणा में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हिसार से सामने आया है। जहां एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रूपए की नकदी बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। 

आपको बता दें कि पुलिस ने नाकाबंदी कर इसका खुलासा किया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकी। जिसमें डेढ़ करोड़ की नकदी बरामद हुई। जिन लोगों से कैश बरामद किया गया है उनमें से दो लोग सिरसा और दो लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। हालांकि यह सभी पैसे कार की डिग्गी में एक सूटकेस में रखे थे।  


घटना के बाद मौके पर आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस अब चारों से यह जानने में लगी हुई है कि वह इस पैसे को कहां से लाए थे और आगे इसका क्या करने जा रहे थे। अगर पूछताछ में किसी भी तरह का संदेह पाया गया तो सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...