हरियाणाः लोकसभा चुनाव से पहले BJP सितंबर माह में शुरू करने जा रही सबसे बड़ा चुनावी कैंपेन, 4500 शक्ति केंद्र करेगी टारगेट
ब्यूरोः 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहें हैं। जिसके चलते हरियाणा भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावों से पहले ही बीजेपी ने अपनी रणनीति शुरू कर दी है। सितंबर में वह इसकी शुरूआत करने जा रहें हैं। अपने चुनावी कैंपेन में भाजपा 4500 शक्ति केंद्र को टारगेट करेगी।
जिसमें पन्ना प्रमुख, मंडल, जिला और प्रदेश स्तरीय सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता यह सभी शामिल होंगे। यह सभी लोग घर-घर जाकर लोगों से राज्य और केंद्र सरकार की 9 साल की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। हालांकि इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ शामिल होंगे।
इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ का यह कहना है कि यह चुनावी कैंपेन अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। इस कैंपेन में 6 दिन सभी लोग फील्ड पर रहेंगे और 1 दिन ट्रेनिंग का होगा। इससे हर बूथ पर जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा।
यहां देखें ट्रेनिंग का पूरा शेड्यूल
पार्टी द्वारा ट्रेनिंग का पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। इसी कड़ी में 9 और 10 सितंबर को अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और रोहतक लोकसभा का प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसके बाद 10 और 11 सितबर को फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, हिसार और सिरसा लोकसभा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। ताकि सभी लोगों से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत बनाया जा सके।
- PTC NEWS