Haryana: पलवल में फिर दिखा तेज रफ़्तार का कहर, 3 महिलाओं की मौत, दर्जन भर हुई घायल
ब्यूरो : हरियाणा के पलवल में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ़्तार कार ने सोहना रोड पर घुघेरा के पास एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठी हुई तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दर्जन भर अन्य महिला घायल हो गई। जिसमें से तीन की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए पलवल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के पश्चात जिन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी और जो ज्यादा सीरियस थे उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल और मृतक सभी कलवाका गांव से एक परिवार के लोग है।
रविवार का दिन एक परिवार के बहुत भारी रहा। पलवल सोहन रोड़ पर घुघेरा गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत और दर्जन भर महिला घायल हो गई। जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार की महिलाएं चिरवाडी गांव में हुए दिन (टेहला,तेहरवीं) में सम्मिलित होने के बाद वापस कलवाका अपने घर जा रहे थे। ऑटो में सभी महिला सवार थी जिसमें चालक आदमी(पुरुष) था।
वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद पलवल जिला अस्पताल में उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि एक साथ 14 मरीज अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जिसमें से तीन महिलाओं की मौत हो चुकी थी। 11 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया और तीन गंभीर हालत वाले मरीजों को हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ को भर्ती कर दिया गया और कुछ को घर भेज दिया।
- PTC NEWS