Wed, Dec 4, 2024
Whatsapp

Haryana: करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह ने पांच योजनाओं का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर कसा तंज

हरियाणा के करनाल में आज बीजेपी का अंत्योदय सम्मेलन हुआ है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि आज पहुंचे थे।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 02nd 2023 03:31 PM -- Updated: November 02nd 2023 03:35 PM
Haryana: करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन,  गृहमंत्री अमित शाह ने पांच योजनाओं का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर कसा तंज

Haryana: करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह ने पांच योजनाओं का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर कसा तंज

ब्यूरो:  हरियाणा के करनाल में आज बीजेपी का अंत्योदय सम्मेलन हुआ है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि आज पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।आमित शाह ने मंच से सम्बोधन करते हुए कहा कि मैं उन्हें प्रणाम करता हूँ। हरियाणा की भूमि किसान की भूमि है। वीरों की भूमि है देश के लिए अपनी कुरबानी देने वालो की सूची देख लीजिए हरियाणा उसमें सबसे पहले है। हरियाणा भारत की भूख मिटाने के लिए अनाज के भंडार भरता है। 5 जनकल्याण कारी योजनाएं हैं।

 मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की अमित शाह ने तारीफ की। मंच से अमित शाह ने राम मंदिर की बात कही । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाकर और भटकार रखा है । लेकिन हरियाणा वालों ने मोदी जी का साथ दिया और हमने राम जी का भव्य मंदिर बनाने का काम किया। केंद्र में मोदी जी और हरियाणा में खट्टर सरकार ने देश और हरियाणा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी है। 



हमने आईआईटी बनाए, हाइवे बनाए, कॉलेज बनाए, हॉस्पिटल बनाए, कांग्रेस को कहता हूं विकास कैसे होता है मोदी सरकार और खट्टर सरकार के एक- एक दिन कार्यो को उठाकर देखो। बीजेपी को दिन दयाल जी ने मंत्र दिया अंत्योदय मंत्र, उन्होंने कहा समाज मे गरीब व्यक्ति कितना खुश है यह देखना जरूरी है, शाह ने कहा हरियाणा में 45 लाख लोगों के जीवन के अंदर मोदीजी और खट्टर सरकार ने उनके जीवन मे उजाला लाने का कार्य किया है । 20 लाख से अधिक नल कनेक्शन दिए।

कई लाख से अधिक चिरायु आयुष्मना योजना के कार्ड और नए लोगों को जोड़ने का कार्य हमारे मनोहर लाल ने किया है। हरियाणा का धुआं मुक्त प्रदेश बनने का स्थान हमारे मोदी जी ने दिया, हरियाणा कई बातों में सबसे आगे है, यहां के किसान खिलाड़ी और हरियाणा देश मे चावल का सबसे अधिक नियात बना है, सबसे ज्यादा जवान देश की फ़ौज में शामिल है, सबसे ज्यादा MSP पर फसल खरीदता है हरियाणा, 14 फसलों को मनोहर लाल जी खरीदने का कार्य करते है, देश मे हरियाणा का अहम योगदान है ।हुड्डा पर निशाना, 9 साल में विकास हुआ दिखाई देता है या आँखे बंद है, आपने भरस्टाचार बढ़ाया दामाद की सेवा करते थे याद है ना आपपी सरकार का हाल और चौटाला जी आते तो कानूनी व्यवस्था खराब होती दोनों ने ही अपने चट्टो- भट्टो को नोकरी देने का काम किया है लेकिन बीजेपी ने योग्यताओं के हिसाब से लोगो को नोकरीया दी हरियाणा के लोगो के लिए कार्य किए है। 

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कट कमीशन ओर करप्शन की पार्टी है। कांग्रेस का हाथ जीजा के साथ था और प्रदेश को लूटने वाला काम था। इनका, बीजेपी ने हरियाणा को विकसित बनाने का काम किया है। शाह ने कहा कि 27 राजनीति दल जो आज सामने आ रहे, अपना दल बनाकर बैठे है ये सब परिवारवाद है और कारण यह है इकट्ठे होने का क्योंकि किसी ने अपने बेटे को एजंसियों से बचाना है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है तो किसी को मैडम का खास बनना है । 

कांग्रेस हरियाणा या देश किसी का भी विकास नहीं कर सकती है। कांग्रेस के समय में पाकिस्तान से आलिया- मालिया जमालिया आकर धमाके करते थे। लेकिन मोदी जी की सरकार में पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक की हमने, हम धारा 370 खत्म करने का काम किया है । राहुल गाँधी बोलते थे खून की नदी बह जाएगी लेकिन राहुल बाबा किसी में कंकर फैकने का दम नहीं रखते ।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK