Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी, लगी आग ,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

फरीदाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां स्पीड में आ रही कार की टक्कर बिजली के खंभे से हो गई। हादसे में एक की मौत जबकि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 28th 2023 11:56 AM
तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी, लगी आग ,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी, लगी आग ,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो: फरीदाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब एक तेज रफ्तार से आ रही वरना कार बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कुछ ही मिनटों में गाड़ी में आग लग गई । गनीमत यह रही कि आग लगने से पहले ही आसपास के लोगों ने तीनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। हालांकि तब तक 1 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी । जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 

दरअसल बल्लभगढ़ की मलेरणा रोड पर एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर की आवाज़ सुनते ही वहां लोग जमा हो गए। जैसे ही स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से उन लोगों को निकाला गया वैसे ही गाड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जब अन्य दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 


वहीं प्रत्यदर्शी की माने तो उनके मुताबिक गाड़ी तेज गति में आ रही थी। जिसके कारण वह अपना नियत्रंण खो बैठी और खंभे से टकरा गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK