Haryana: फिर सुर्खियों में आया कैथल का गांव डीग, 55 युवाओं की लगी सरकारी नौकरी
ब्यूरो: कैथल के डीग गांव में 12 अक्टूबर को हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुशी के पल मिले हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने रिजल्ट जारी किया है। जिसमें कैथल के डीग गांव में जिले में सबसे अधिक 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। एक हफ्ता पहले दशहरे के दिन इस गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गाड़ी नहर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी।
बता दें कि हिम्मत सिंह भी जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं। उनका गांव डीग गांव से कुछ ही दूरी पर है, जिनको लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था। लोगों का कहना है कि सरकार ने अपने वादे अनुसार बिना खर्ची बिना पर्ची इतनी ज्यादा संख्या में डीग गांव के युवाओं को सरकारी देने के बाद उनके गहरे जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हाल ही में शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपना रिजल्ट जारी किया, जिसमें डीग गांव के 55 युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। यह संख्या जिले में सबसे अधिक है।
इस खुशी के अवसर पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने डीग गांव के सरपंच से बात करने का निर्णय लिया है। वह इस मौके पर गांव के युवाओं को बधाई संदेश भी देंगे।
- PTC NEWS