Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

हरियाणा : फिर एक्शन मोड़ में आए विज, सभी SP को दिया वायरलेस मैसेज, कहा-372 जांच अधिकारियों को करें सस्पेंड, शाम तक भेजो कॉपी

मामलों में लापरवाही बरतने वाले 372 जांच अधिकारियों को निलंबित कराने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त रवैया अपना लिया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 26th 2023 06:35 PM
हरियाणा : फिर एक्शन मोड़ में आए विज, सभी SP को दिया वायरलेस मैसेज, कहा-372 जांच अधिकारियों को करें सस्पेंड, शाम तक भेजो कॉपी

हरियाणा : फिर एक्शन मोड़ में आए विज, सभी SP को दिया वायरलेस मैसेज, कहा-372 जांच अधिकारियों को करें सस्पेंड, शाम तक भेजो कॉपी

ब्यूरो : मामलों में लापरवाही बरतने वाले 372 जांच अधिकारियों को निलंबित कराने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त रवैया अपना लिया है। विज ने इस संबंध में डीजीपी शत्रूजीत कपूर को फोन कर रहा है कि उन्हें टेबल पर सभी 372 जांच अधिकारियों के सस्पेंशन आर्डर चाहिए। इसके बाद डीजीपी ने गृह मंत्री के पत्र के बाद आगामी कार्यवाही के लिए संबंधित जिलों के एसपी को आदेश भेजे हैं। संभावना है कि वीरवार तक सभी को निलंबित कर रिपोर्ट गृह मंत्री के पास भेज दी जाएगी।

आपको बता दें कि विज ने लिखित में यह निर्देश जारी किए थे। 372 आईओ के पास 3229 केस लंबित हैं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए विज ने कई रिमाइंडर भी भेजे, लेकिन जांच अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद विज ने इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिन जांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी है, उनमें गुरुग्राम में 60, फरीदाबाद 32, पंचकूला 10, अंबाला 30, यमुनानगर 57, करनाल 31, पानीपत 3, हिसार 14, सिरसा 66, जींद 24, रेवाड़ी 5, रोहतक 31 और सोनीपत में 9 आईओ शामिल हैं।


विज ने पत्र में पत्र में लिखा है कि इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उनके मामलों को एक महीने में अंतिम निपटान के लिए संबंधित डीएसपी को स्थानांतरित कर दिया जाए, अन्यथा उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डीजीपी और एडीजीपी क्राइम ने विज के पत्र को संबंधित जिलों के पुलिस आयुक्तों और एसपी को भेज दिया है। जांच अधिकारियों को निलंबन की कार्यवाही संंबंधित जिलों से होगी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK