Thu, Sep 21, 2023
Whatsapp

हरियाणा : सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा जुलाई-2023 का परिणाम घोषित, 37.14 % रहा परीक्षा का परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है।

Written by  Rahul Rana -- September 05th 2023 04:57 PM
हरियाणा : सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा जुलाई-2023 का परिणाम घोषित, 37.14 % रहा परीक्षा का परिणाम

हरियाणा : सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा जुलाई-2023 का परिणाम घोषित, 37.14 % रहा परीक्षा का परिणाम

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 37.14 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से देखा जा सकता है।  

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि इस परीक्षा में 37,080 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 20,904 छात्र 16,176 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई से 18 अगस्त तक संचालित करवाई गई थी।


उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 37,080 परीक्षार्थियों में से 13,770 उत्तीर्ण हुए तथा 21,327 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 20,904 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,741 छात्र पास हुए व 11,897  छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.03 रही तथा 16,176  प्रविष्ट छात्राओं मे से 6,029 पास हुई व 9,430 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.27 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...