Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

Haryana News: सब्जी मंडी विक्रेताओं को सरकार को चेतावनी, बोले- सरकार ने काला कानून वापिस नहीं लिया तो.....

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- February 06th 2024 06:46 PM
Haryana News: सब्जी मंडी विक्रेताओं को सरकार को चेतावनी, बोले- सरकार ने काला कानून वापिस नहीं लिया तो.....

Haryana News: सब्जी मंडी विक्रेताओं को सरकार को चेतावनी, बोले- सरकार ने काला कानून वापिस नहीं लिया तो.....

ब्यूरोः हरियाणा फल सब्जी आढ़ती एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के एडवांस में फीस टैक्स आदेश को वापिस लेने की घोषणा की है। इसके बाद भी उसे लागू नहीं किए जाने से नाराज प्रदेश भर के फल सब्जी मंडी आढ़तियों में रोष है। आज रोहतक में  फल सब्जी मंडी रोहतक की कार्यकारणी ने एक प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी दी। पिछले साल 20 दिसंबर को प्रदेश भर की फल सब्जी मंडी विक्रेताओं ने हड़ताल कर अपना रोष प्रगट किया था। फिर से हरियाणा सरकार को चेतावनी दी गई. अगर 8 फरवरी तक सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे 10 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।

फल-सब्जी मंडी के विक्रेताओं पर काला कानून थोपा जा रहाः प्रधान


रोहतक फल और सब्जी मंडी के प्रधान सोनू छाबड़ा और प्रदेश प्रवक्ता साहिल मग्गू ने कहा हमारी एक ही मांग है जो सरकार ने एक नोटिस जारी कर फल सब्जी मंडी के विक्रेताओं पर काला कानून थोपने का काम किया गया है। साढ़े तीन साल से हम लड़ाई लड़ते आ रहे है पिछले बीस दिसंबर को प्रदेशभर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई थी। हमारी एक ही मांग है जो सरकार ने फल सब्जी विक्रेता पर एक साल का एडवांस टैक्स जमा करवाने का जो नोटिस जारी किया उसको लेकर कृषि मंत्री ने हमारी मांग मान ली थी कि कोई एडवांस टैक्स नहीं दिया जाएगा। मगर वह घोषणा सिर्फ घोषणा मात्र निकली अब तक कोई नोटिसफिकेशन जारी नही किया है।

8 फरवरी तक सरकार के पास समयः सोनू छाबड़ा

रोहतक फल और सब्जी मंडी के प्रधान सोनू छाबड़ा ने कहा कि हम एक साल का एडवांस टैक्स कैसे जमा करवाए, जबकि फल सब्जी के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं. पिछले दौरान टमाटर 150 रुपये किलो बिका। मगर आज वहीं टमाटर 15 रुपये किलो बिक रहा है, जोकि हमारे इतिहास में रहा है। सरकार इस तुगलकी फरमान को वापिस ले नहीं तो 8 फरवरी तक सरकार के पास समय है। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो 10 फरवरी को अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल किए जाने पर हम मजबूर हो जाएंगे।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK