Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

Nuh Violence: नूंह में कोहराम, हिला पूरा हरियाणा, गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद भारी तनाव बना हुआ है। जिसको देखते हुए नूंह में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 01st 2023 11:16 AM -- Updated: August 01st 2023 11:19 AM
Nuh Violence: नूंह में कोहराम, हिला पूरा हरियाणा, गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

Nuh Violence: नूंह में कोहराम, हिला पूरा हरियाणा, गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

ब्यूरो : हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद भारी तनाव बना हुआ है। जिसको देखते हुए नूंह में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिल्ट्री फोर्स की कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं इस हिंसा की आंच मेवात, सोहना, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद तक भी फैलने आशंका है। जिसको देखते हुए 5 प्रदेश के जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है, साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानि आज के लिए सभी शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर्स को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। इधर, इलाके में अमन-शांति की बहाली को लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने आज फिर से सर्व समाज की मीटिंग भी


हरियाणा के नूंह में बीते कल दंगाइयों ने शहर में हिंसक तांडव किया। जमकर गोलियां चलाईं गई, पत्थर फेंके गए और जगह-जगह आगजनी की घटनाएं सामने आई। वहीं इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की मौत की खबर है। जबकि 7 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि हिंदू संगठनों की धार्मिक यात्रा के दौरान साजिश के तहत उपद्रव किया गया। ताकि पूरे हरियाणा की शांति भंग की जा सके। इस हिंसा में हमारे नूंह से पीटीसी संवाददाता की कार को भी आग के हवाले किया गया है। 

इधर, नूंह में हुई हिंसा की आंच साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना इलाके तक भी पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक यहां उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसकी वीडियो भी सामने आई हैं। यहां उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले किया है। 

वहीं नूंह में हुई हिंसा के बाद दोनों समुदाय के बीच मीटिंग हुई है। जिसमें स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी, कई राजनीति और सामाजिक लोग मौजूद रहे। 


मीटिंग में प्रशासन ने दोनों ही पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक आज एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच प्रशासन की मौजूदगी में मीटिंग होगी।  वहीं भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को जिले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इधर बताया जा रहा है कि नूंह में अभी की ताजा स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन जिले में धारा-144 लागू रहेगी और इंटरनेट पर भी पाबंदी रहेगी।

नूंह में 2 पक्षों के बीच हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है और इसकी पूरी जानकारी भी केंद्र सरकार को दी है।  वहीं बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार नूंह जिले में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में 3 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की एयरड्रॉप कर रही है। गृह मंत्री विज ने नूंह में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने नूंह जिले के साथ लगते जिलों में भी अलर्ट जारी करने के स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं।  इसके अलावा मेवात में इंटरनेट बंद करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि लोग अफवाहों में ना आएं। अनिल विज ने कहा कि हम वहां शीघ्र-अतिशीघ्र शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने नूंह के लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस बीच डीजीपी पीके अग्रवाल ने बीती शाम को भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजरानिया को नूंह जिले का अतिरिक्त चार्ज देते हुए उन्हें वहां पहुंचने को कहा है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला के छुट्टी पर होने की वजह से वहां का अतिरिक्त चार्ज पलवल के एसपी लोकेन्द्र सिंह के पास था। नूंह हिंसा और उसके बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डीजीपी ने लोकेन्द्र सिंह से नूंह का चार्ज वापस लेते हुए भिवानी के एसपी नरेन्द्र बिजरानिया को स्थिति संभालने का जिम्मा सौंपा है।

नूंह हिंसा में घायल हुए लोगों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हिंसा में मेवात के डीएसपी सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल को पेट में गोली लगने की खबर है। जिन्हें मेदांता अस्पताल में ही तुरंत भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में आम लोगों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं नूंह में हुई हिंसा की आंच साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना इलाके तक पहुंची है। इधर डीसीपी ईस्ट ने सोहना और गुरुग्राम में स्थिति को लेकर जानकारी सांझा की है।  


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK