Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने लिया फीडबैक

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। जिसके चलते आज चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

Written by  Rahul Rana -- March 31st 2023 06:31 PM
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने लिया फीडबैक

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने लिया फीडबैक

ब्यूरो: शिमला भाजपा द्वारा नगर निगम चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने की। आपको बता दें कि बैठक में प्रदेश महामंत्री व बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल, विधायक बलबीर वर्मा, प्रत्याशी संजय सूद, प्रत्याशी रवि मेहता, शिमला संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, रूप शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, जितेंद्र भोटका और दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। 



इस दौरान एमसी शिमला चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि आज की बैठक में काफी महत्वपूर्ण विषयों पर लंबी चर्चा की गई। सभी 34 वार्डों के भाजपा द्वारा वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस बैठक में सभी वार्डों के बारे में सबसे फीडबैक भी ली गई। ताकि किसी भी वार्ड में कोई कमी होगी तो उसे दूर किया जाए। 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2 दिन के अंदर सभी 34 वार्डों में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि हमें देखने को मिला है कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से शिमला शहर को बहुत लाभ हुआ है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार के 3 महीने के कार्यकाल से जनता में नकारात्मक माहौल उत्पन हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लड़ेगी और एक बार फिर नगर निगम में भाजपा जीत हासिल करेगी। शिमला शहर के संपूर्ण विकास और केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं से शिमला का पूरा विकास हो इस संकल्प के साथ भाजपा आगे बढ़ेगी।

यहां देखें भाजपा के वार्ड प्रभारियों की नियुक्तियां

भाजपा के वार्ड प्रभारियों में भराड़ी रोहित सचदेवा, रुल्दू भट्टा श्रवण शर्मा, कैथू सुनील धर, अन्नाडेल योगिंदर योगी, समरहिल भागेश शर्मा, टूटू विवेक शर्मा, मज्याठ रंजन भारद्वाज, बालूगंज राजेश घई, कच्चीघाटी रणदीप कंवर, टूटीकंडी जय चंद, नाभा अनिल, फगली राजीव पंडित, कृष्णानगर राज पाल, राम बाजार मुकेश शारदा, लोअर बाजार अजय सरना, जाखू गोपाल सूद, बेनमोर योगिंदर पुंडीर, इंजन घर संजय अग्रवाल, संजौली चौक गौरव सूद, अप्पर ढली मंजुला सरैक, लोअर ढली शालिंदर चौहान , शांति विहार राजिंद्र चौहान, भट्टाकुफर अनूप रोहाल, सांगटी केशव चौहान , मल्याणा यश पाल चौहान, पंथाघाटी राकेश शर्मा, कासुंपटी राजेश सैनी, छोटा शिमला अरविंद लखनपाल, विकास नगर सुशील कड़शोली, कंगनाधार हरी दत्त वर्मा, पटयोग सोहन लाल शर्मा, न्यू शिमला मनु भारद्वाज, खालिनी परवीन ठाकुर और कनलोग दिग्विजय सिंह चौहान इन सभी नियुक्त किया गया। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...