Wed, May 21, 2025
Whatsapp

Himachal:शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में नववर्ष का होगा भव्य आगाज, लाइनों में होंगे दर्शन, पुलिस बल व अधिकारियों की ड्यूटियां तैनात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- December 31st 2023 10:56 AM
Himachal:शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में नववर्ष का होगा भव्य आगाज, लाइनों में होंगे दर्शन, पुलिस बल व अधिकारियों की ड्यूटियां तैनात

Himachal:शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में नववर्ष का होगा भव्य आगाज, लाइनों में होंगे दर्शन, पुलिस बल व अधिकारियों की ड्यूटियां तैनात

ब्यूरो: ज्वालामुखी में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसी के चलते मन्दिर में प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। ज्वालामुखी मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा माता के गुणगान के लिए चौकी का भी आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में नववर्ष के आगाज को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं।

mandir


ज्वालामुखी मन्दिर में दो दिन 31 व 1 जनवरी के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी गई है। मन्दिर में श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध दर्शन ही करवाये जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न आये।

इसके साथ ही लंगर व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाएगी। नववर्ष को लेकर मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है और उम्मीद है कि मन्दिर में सभी व्यवस्था सुचारू रहेंगी।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK