Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

हरियाणा में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत, CM खट्टर ने भरी पहली उड़ान, देखें Video

हरियाणा में अब हॉट एयर बैलून सफारी का भी लोग मजा ले सकेंगे। पंचकूला के पिंजौर में बुधवार से इस एडवेंचर की शुरुआत हो गई। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने इसका शुभारंभ किया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 08th 2023 12:43 PM
हरियाणा में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत, CM खट्टर ने भरी पहली उड़ान, देखें Video

हरियाणा में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत, CM खट्टर ने भरी पहली उड़ान, देखें Video

ब्यूरो : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिंजौर पहुंचे। जहां उन्होंने कालका के गांव माजरा मेहताब हॉट बैलून सफारी का शुभारंभ किया। पंचकूला में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। इसकी शुरुआत इससे पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा मोरनी के टिककर ताल में वोटिंग और अन्य एडवेंचर का शुभारंभ किया गया था।


सीएम खट्टर ने कहा, यह सुविधा ज्यादातर हाई-एंड पर्यटकों के लिए है, किराया लगभग 13000 रुपये प्रति व्यक्ति है। उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम ने यह भी कहा कि यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी और कंपनी को यह व्यवहार्य नहीं लगा। लेकिन फिर हमने उन्हें आश्वासन दिया कि हमारी सरकार वीजीएफ (वायबिलिटी गैप फंडिंग) के तहत दो साल तक उनके घाटे की भरपाई करेगी।

इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी हॉट एयर बैलून सफारी की शूरूवात के लिए पहुंचे। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पंचकूला को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री की तरफ से जो आज हॉट एयर बैलून की शूरूवात की जा रही है। इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्पीकर ने कहा कि मोरनी के वॉटर स्पोर्ट्स गेम्स के बाद अब हॉट एयर बैलून सफारी का लोग आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए है कहा कि पर्यटन के चलते पंचकूला को खास पहचान मिलेगी।

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हॉट एयर बैलून की शूरूवात करते हुए पहली राइड भी ली। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी साथ मे मौजूद रहे गेटवे ऑफ हिमाचल के नाम से जाने जाने वाले पिंजौर में पर्यटन को बढ़ावा देने का बड़ा कदम है।

गौरतलब है कि मोरनी में पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी, जेट स्कूटर, पैरा सेल्लिंग औऱ ट्रेकिंग के बाद अब कालका में होट बैलून सफारी से गगनचुंबी नजारे देखने को मिलेंगे। कालका में निर्धारित स्थान से होट बैलून उड़कर एरोड्रम तक आया। इस क्षेत्र में पहली बार लोगों को होट बैलून सफारी का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। स्काईवाल्ट्ज़ में गुब्बारे के आकार की एक श्रृंखला 2-4 व्यक्तियों के लिए छोटे से लेकर 8-9 व्यक्तियों के लिए और नवीनतम अतिरिक्त 24 यात्रियों तक ले जा सकता है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK