Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

Under-19 Women T20 World Cup: इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत की बेटियां, विश्व कप के फाइनल में पहुंची

Under-19 Women T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की अंडर-19 महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का मामूली सा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर न्यूजीलैंड की टीम को आठ विकेट से हरा दिया।

Written by  Vinod Kumar -- January 27th 2023 04:48 PM -- Updated: January 27th 2023 04:57 PM
Under-19 Women T20 World Cup: इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत की बेटियां, विश्व कप के फाइनल में पहुंची

Under-19 Women T20 World Cup: इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत की बेटियां, विश्व कप के फाइनल में पहुंची

Under-19 Women T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की है। 

न्यूजीलैंड की अंडर-19 महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का मामूली सा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर न्यूजीलैंड की टीम को आठ विकेट से हरा दिया। भारत के लिए श्वेता सेहरवात ने तूफानी बैटिंग करते हुए 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन ठोक दिए। भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।


भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन ठोक दिए थे।  भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन ठोक दिए। 33 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा था। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा नौ गेंद में 10 रन बनाकर एना ब्राउनिंग का शिकार हुई। एना ने उन्हें प्लिमर के हाथों कैच कराया। 95 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। तीसरे नंबर बैटिंग करने आईं सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें ब्राउनिंग ने क्लीन बोल्ड किया। अंत में श्वेता सेहरावत के साथ त्रिशा ने भारत को जीत तक पहुंचाया।  

इससे पहले न्यूजीलैंड अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 107 रन बनाए थे। जॉर्जिया प्लिम्मर ने 32 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। भारत के लिए पर्श्वी चोपड़ा ने बतौर गेंदबाज 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक मेडन ओवर भी फेंका। कप्तानी शेफाली वर्मा ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 7 रन देकर एक विकेट झटका।

बता दें कि अंडर-19 वीमेन्स टी20 वर्ल्डकप में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व कप के पहले मैच में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद अपने दूसरे मैच में यूएई को 122 रनों से रौंदा था। स्कॉटलैंड को भी भारत ने 83 रनों से मात दी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...