Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

IPS अधिकारी यौन शोषण मामला: महिला आयोग को मिली अहम जानकारियां !

रेनू भाटिया के मुताबिक आईपीएस के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के संदेश सबूतों के साथ आ रहे हैं। इस मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया है

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- November 06th 2024 01:49 PM
IPS अधिकारी यौन शोषण मामला:  महिला आयोग को मिली अहम जानकारियां !

IPS अधिकारी यौन शोषण मामला: महिला आयोग को मिली अहम जानकारियां !

चरखी दादरी: जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयोग को कई अहम जानकारियां मिली हैं। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पर्सनल भी कई जानकारी मिली हैं जिसकी साक्ष्यों के साथ जांच की जाएगी। आईपीएस के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के संदेश सबूतों के साथ आ रहे हैं। इस मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया गया है। रेनू भाटिया ने दावा किया कि जांच के दौरान बहुत कुछ साफ हो जायेगा।


हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी। इस दौरान भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर जानकारी दी।



भाटिया ने कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। जिस पर सरकार द्वारा तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया गया। आईपीएस मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग द्वारा ठोस कार्रवाई की जायेगी। आईपीएस पर लगे आरोप गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK