Tue, Jul 8, 2025
Whatsapp

दिवाली की रात ज़हरीली हुई जींद की हवा, AQI 300 पार पहुंचा !

जींद शहर में GRAP-2 सिस्टम लागू किया गया है. यानी पहले से ही वहां स्थिति नियंत्रण से बाहर है, ऐसे में कल के बाद हवा के जहरीलेपन से शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है

Reported by:  Sunil Pawar  Edited by:  Baishali -- November 01st 2024 12:06 PM
दिवाली की रात ज़हरीली हुई जींद की हवा, AQI 300 पार पहुंचा !

दिवाली की रात ज़हरीली हुई जींद की हवा, AQI 300 पार पहुंचा !

दिवाली की रात लोगों ने खूब पटाखे जलाए, हरियाणा की अगर बात करें तो नियम कानूनों को धता बताते हुए कई शहरों में लोगों ने पटाखे जलाए और इसका नतीजा ये हुआ कि कुछ शहरों की हवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हो चुकी है. खबर जींद की लेते हैं जहां की हवा रात की आतिशबाज़ी के बाद इतनी ज़हरीली हो गई कि अधिकारी हैरान रह गए. 


जींद शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट के तमाम गाइडलाइनों को धता बताते हुए लोगों ने खूब आतिशबाजी की, पटाखे जलाए और प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया. पुलिस लाइन इलाके AQI लेवल 347 तक जा पहुंचा है. आपको बता दें कि पुलिस लाइन इलाके में शहर के बुज़ुर्गों की रिहाइश ज्यादातर है, ऐसे में ये आसानी से समझा सकता है कि कल के माहौल के बाद उनकी हालत क्या हुई होगी. 


गौरतलब है कि जींद शहर में GRAP-2 सिस्टम लागू किया गया है. यानी पहले से ही वहां स्थिति नियंत्रण से बाहर है, ऐसे में कल के बाद हवा के जहरीलेपन से शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और लोगों का दिक्कतें अब और बढ़ने वाली हैं. फिलहाल लोगों को सुबह-शाम की सैर के लिए मना कर दिया गया है. 


गांव के सरपंच रामकुमार ने बताया कि अबकी बार दीपावली के त्यौहार पर लोगो ने जमकर पठाके बजाये। जिसके कारण सुबह जब लोग उठे तो पूरे आसमान में स्मॉग छाया हुआ था, आँखों में जलन हो रही थी, साथ ही सांस लेने मे भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. 



- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK