LIVE : हरियाणा विधानसभा: मंत्री संदीप सिंह को लेकर सदन में हंगामा, नेता विपक्ष ने कहा मंत्री पद से दें इस्तीफा या मुख्यमंत्री ले इस्तीफा, सीएम बोले- नहीं लेंगे इस्तीफा
ब्यूरो : जूनियर कोच के साथ मंत्री संदीप सिंह द्वारा छेड़छाड़ मामले में सदन में कांग्रेस का हंगामा जारी है। सदन में कांग्रेस ने सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेता विपक्ष ने कहा मंत्री या तो पद से इस्तीफा दे या मुख्यमंत्री इस्तीफा ले। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा अधिकार है और अगर हमने एक-एक मंत्रियों के बारे में बताना शुरू किया तो सब की धज्जियां उड़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा मैंने सोच लिया है कि इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, नहीं लिया जाएगा, नहीं लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी। नीरज ने विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा के साथ देश का नाम रोशन किया है। सीएम ने नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को भी बधाई दी।
- PTC NEWS