Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जी 7 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय बैठक

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 सम्मेलन के तीसरे दिन जापान के हिरोशिमा में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई.

Written by  Shagun Kochhar -- May 21st 2023 11:45 AM
जी 7 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय बैठक

जी 7 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय बैठक

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 सम्मेलन के तीसरे दिन जापान के हिरोशिमा में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. 


यूके के प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुई बैठक बेहद सफल रही. उन्होंने बताया कि बैठक में व्यापार, नवाचार, विज्ञान और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

इसके अलावा पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से मुलाकात की. पीएम ने इन सभी के साथ पीस मेमोरियल पार्क में हिरोशिमा पीड़ितों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी रविवार को सबसे पहले शांति स्मारक संग्रहालय गए. यहां उन्होंने प्रलेखित प्रदर्शनों को देखा और विजिटर्स बुक पर साइन भी किए.

बता दें पीएम मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान गए हैं. जापान 19 मई से 21 मई तक चलने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. प्रधानमंत्री को जापानी समकक्ष फूमियो किशिदा ने पूर्वी एशियाई देशों का दौरा करने का निमंत्रण दिया था जिसके चलते पीएम 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...