कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में पुलिस ने काटे मोटरसाइकिलों के 65 हजार रुपये के चालान
झज्जर में तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस के मोटरसाइकिलों के 65 हजार रुपये के चालान काटने का मामला सामने आया है. वहीं खास बात ये है कि ये तिरंगा यात्रा कांग्रेस के स्थानीय नेता की थी.
कांग्रेस नेता की तरफ से निकाली गई थी यात्रा
जानकारी के मुताबिक, शहीदों को नमन करने के लिए स्थानीय नेता की तरफ से ये तिरंगा यात्रा निकाली गई. झज्जर के वार्ड 10 से जिला पार्षद अमित भदानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस तिरंगा यात्रा में काफी सारे युवा मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शामिल हुए, लेकिन जैसे ही तिरंगा यात्रा राव तुलाराम चौक पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल चालकों को रोक लिया और उनसे कागजात दिखाने को कहा.
तिरंगा यात्रा में शामिल जिला पार्षद अमित भदानी
कागजात नहीं दिखा पाए मोटरसाइकिल चालक
जानकारी मुताबिक, पुलिस के कागजात मांगने पर मोटरसाइकिल चालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाए. जिसके चलते पुलिस ने तिरंगा यात्रा में शामिल मोटरसाइकिल चालकों को भारी-भरकम चालान थमा दिए.
कांग्रेस की थी यात्रा इसलिए काटे गए चालान- अमित भदानी
वहीं अमित भदानी का कहना है कि पुलिस ने यात्रा में शामिल आठ मोटरसाइकिलों के चालान काटे हैं. जिनमें से एक मोटरसाइकिल का तो 65 हजार रुपये का चालान किया गया है. अमित भदानी का कहना है कि वे कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं इसलिए पुलिस और प्रशासन ने द्वेष पूर्वक ये कार्रवाई की है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
- PTC NEWS