Sun, Dec 10, 2023
Whatsapp

सांप और जहर केस: पुलिस पूछताछ के बाद बिग बॉस विनर Elvish Yadav की बिगड़ी तबीयत

सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में फंसे बिग बॉस के विनर एल्विश यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। तबियत बिगड़ने पर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Written by  Rahul Rana -- November 09th 2023 05:55 PM
सांप और जहर केस: पुलिस पूछताछ के बाद बिग बॉस विनर Elvish Yadav की बिगड़ी तबीयत

सांप और जहर केस: पुलिस पूछताछ के बाद बिग बॉस विनर Elvish Yadav की बिगड़ी तबीयत

ब्यूरो : सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में फंसे बिग बॉस के विनर एल्विश यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। तबियत बिगड़ने पर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि बीते दिन नोएडा पुलिस के समन जारी होने के बाद पूछताछ हुई थी। नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की थी। एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस ने उससे तीन घंटे से अधिक पूछताछ की। मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। 


आपको बता दें कि इससे पहले यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा में 'स्नेक वेनम रेव' मामले में तीन घंटे तक पुलिस पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, एक मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि जांचे गए पांच सांपों में से एक की जहर ग्रंथियां हटा दी गईं। 'सांप और जहर केस' मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। एक मेडिकल रिपोर्ट ने पुष्टि की कि जांच किए गए पांच सांपों में से एक की जहर ग्रंथियां हटा दी गईं

नोएडा पुलिस ने हाल ही में शहर में एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के संबंध में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से पूछताछ की। गौरतलब है कि नोएडा रेव पार्टी में सांप और सांप का जहर पाए जाने के बाद यूट्यूबर को बदनामी मिली। पुलिस ने पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति 26 वर्षीय बिग बॉस ओटीटी विजेता द्वारा आयोजित पार्टियों के लिए सांपों की आपूर्ति करते थे।

इस बीच वन विभाग ने पांच सांपों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि एक कोबरा की जहर ग्रंथि निकाल दी गई थी, जबकि बाकी चार सांप जहरीले नहीं थे। जानवरों के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सांप से जहर ग्रंथियां निकालना एक दंडनीय अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर सात साल की जेल की सजा हो सकती है।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...