Sun, Dec 10, 2023
Whatsapp

हिमाचल के पहाड़ों की चोटियों पर बिछी सफेद चादर, मनाली-लेह हाईवे बंद, तापमान गिरा

हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ की स‌फेद चादर बिछ गई है। लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले की चोटियों में हिमपात हुआ है।

Written by  Deepak Kumar -- November 11th 2023 11:07 AM
हिमाचल के पहाड़ों की चोटियों पर बिछी सफेद चादर, मनाली-लेह हाईवे बंद, तापमान गिरा

हिमाचल के पहाड़ों की चोटियों पर बिछी सफेद चादर, मनाली-लेह हाईवे बंद, तापमान गिरा

ब्यूरोः हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ की स‌फेद चादर बिछ गई है। बीती रात हुए बर्फबारी ने ठंड में बढ़ोतरी कर दी है। लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले की चोटियों में हिमपात हुआ है। 

बर्फबारी से ये मार्ग हुए बंद


जानकारी के अनुसार, बर्फबारी के बाद मनाली-लेह, समदो-काजा हाइवे सहित लाहौल घाटी में एक दर्जन से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। दारचा से सरचू, कोकसर से रोहतांग टॉप तक और सोलंगनाला व मढ़ी से आगे पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। बारिश-बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों के तापमान में नॉर्मल से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिर गया है।

इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी 

बीती रात को रोहतांग दर्रा में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा, कोकसर में 16 सेंटीमीटर, ग्रांफू में 14 सेंटीमीटर, अटल टनल में 13 सेंटीमीटर, शिकारी देवी में 3 सेंटीमीटर से ज्यादा और केलांग में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। 

पर्यटन कारोबारी खुश

वहीं, बर्फबारी होने के चलते पर्यटन कारोबारी खुश हैं। पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि बर्फ को देखने के लिए पर्यटक पहाड़ों की ओर रूख करेंगेपर आएंगे।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पांच दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।  

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...