38वें सूरजकुंड मेले का हुआ समापन, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की समापन समारोह में शिरकत, बोले- अगले साल 4 हफ्ते का हो मेला
ब्यूरो: फरीदाबाद में लगे 38 वें सूरजकुंड मेले का रविवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह में केंद्रीय आवास, शहरी और बिजली मंत्री मनोहरलाल खट्टर मुख्य अतिथि रहे। हरियाणा सरकार में पर्यटन मंत्री अरविन्द शर्मा की अध्यक्षता में इसका समापन हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना समेत तमाम गणमान्य और आम दर्शक सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
देर शाम संपन्न हुए इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के पर्यटन मंत्री को कहा कि अगली बार से इस मेले को चार हफ्ते के लिए आयोजित किया जाना चाहिए।
समापन समारोह का आयोजन मेले की मुख्य चौपाल पर किया गया। बता दें कि यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक, आयोजित हुआ और इस बार मेले में रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने शिरकत की और लगभग 18 लाख लोग मेले में पहुंचे । पर्यटन मंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के संबोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो की संध्या के साथ इस मेले का समापन हुआ ।
अब अगले साल 2026 फरवरी में 39वां मेला आयोजित होगा जिसकी अवधि 4 सप्ताह की हो सकती है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले के बारे में विस्तार से चर्चा की वहीं उन्होंने इस मेले में भाग लेने वाले देश-विदेश के हस्तशिल्पियों और सांस्कृतिक कलाकारों को बधाई दी। समापन समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हस्त शिल्पियों को सम्मानित भी किया गया और उन्हें कला निधि कला गुरु जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- With inputs from our correspondent