Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

हरियाणा में एक और राजनीतिक पार्टी के उदय होने के मिल रहे संकेत, रंजीत चौटाला बोले- घर बैठने से फायदा नहीं, कार्यकर्ताओं के साथ करूंगा रैली

रंजीत चौटाला ने कहा कि पूर्व में वे निर्दलीय चुनाव जीतकर आए तथा भाजपा सरकार को समर्थन देकर मंत्री बने। उनके मंत्री रहते उन्होंने अनेक ऐसे कार्य किए, जिससे लोगों का भला हो सके। बिजली मंत्री रहते उन्होंने अनेक योजनाओं पर काम किया, मगर अब इन योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है

Reported by:  Nitin Sharma  Edited by:  Baishali -- August 03rd 2025 03:51 PM
हरियाणा में एक और राजनीतिक पार्टी के उदय होने के मिल रहे संकेत, रंजीत चौटाला बोले- घर बैठने से फायदा नहीं, कार्यकर्ताओं के साथ करूंगा रैली

हरियाणा में एक और राजनीतिक पार्टी के उदय होने के मिल रहे संकेत, रंजीत चौटाला बोले- घर बैठने से फायदा नहीं, कार्यकर्ताओं के साथ करूंगा रैली

नारनौल: हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रदेश में नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं। यहां नारनौल में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों में अभी चार साल बचे हैं। ऐसे में इन चार सालों में घर बैठने से फायदा नहीं हमें फिल्ड में जाना होगा। वे खुद प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज नारनौल उनका पांचवां जिला है।

 


रंजीत चौटाला ने कहा कि पूर्व में वे निर्दलीय चुनाव जीतकर आए तथा भाजपा सरकार को समर्थन देकर मंत्री बने। उनके मंत्री रहते उन्होंने अनेक ऐसे कार्य किए, जिससे लोगों का भला हो सके। बिजली मंत्री रहते उन्होंने अनेक योजनाओं पर काम किया, मगर अब इन योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है।



उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत वे पांच जिलों का दौरा कर चुके हैं। बचे हुए जिलों का दौरा भी जल्द हो जाएगा। जिसके बाद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली हिसार या उसके आसपास कहीं भी आयोजित की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार एक होने की अब संभावनाएं कम है हालांकि जनता चाहती है कि परिवार एक हो लेकिन अब कमान युवाओ के हाथ में है परिवार एक होना मुश्किल है.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK