Fri, Dec 5, 2025
Whatsapp

SYL नहर को लेकर आज फिर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय मंत्री के साथ अहम मीटिंग, रावी नदी के पानी को लेकर शर्त पर होगा मंथन

गौरतलब है कि इससे पहले की बैठकें बिना नतीजे रही थीं। 212 किलोमीटर लंबी इस नहर में हरियाणा का 92 किलोमीटर हिस्सा बन चुका है, जबकि पंजाब के 122 किलोमीटर हिस्से का निर्माण भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है

Reported by:  Vaishali Chowdhury  Edited by:  Baishali -- August 05th 2025 12:27 PM
SYL नहर को लेकर आज फिर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय मंत्री के साथ अहम मीटिंग, रावी नदी के पानी को लेकर शर्त पर होगा मंथन

SYL नहर को लेकर आज फिर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय मंत्री के साथ अहम मीटिंग, रावी नदी के पानी को लेकर शर्त पर होगा मंथन

दिल्ली: SYL नहर को लेकर आज फिर दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में मीटिंग होने जा रही है। 9 जुलाई के बाद ये इस मुद्दे पर दूसरी मीटिंग है जिसमें भगवंत मान के द्वारा रखी गई रावी नदी के पानी को लेकर शर्त पर मंथन होगा। इससे पहले हुई मीटिंग में पंजाब के सीएम ने कहा था कि ये नहीं बनेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि हरियाणा हमारा भाई है, हमें पानी मिलने पर आगे पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है।


गौरतलब है कि इससे पहले की बैठकें बिना नतीजे रही थीं। 212 किलोमीटर लंबी इस नहर में हरियाणा का 92 किलोमीटर हिस्सा बन चुका है, जबकि पंजाब के 122 किलोमीटर हिस्से का निर्माण भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। यह मीटिंग 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले दोनों राज्यों के बीच सहमति बनाने का एक प्रयास है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2002 में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था और पंजाब को नहर निर्माण का आदेश दिया था, लेकिन 2004 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में कानून पास कर 1981 के समझौते को रद्द कर दिया था।

इतना ही नहीं, इस मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की पहली मीटिंग 18 अगस्त 2020 को हुई थी, जबकि दूसरी मीटिंग 14 अक्टूबर 2022 और तीसरी मीटिंग 4 जनवरी 2023 को हुई थी। लेकिन इनमें कोई सहमति दोनों पक्षों में बन नहीं पाई थी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK