Mon, Feb 17, 2025
Whatsapp

विज का रोहतक के बिजली दफ्तर के शिकायत केंद्र पर छापा, निगम अधिकारियों को शिकायतों पर लगाई फटकार !

विज ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर 24 घंटे बीतने के बाद भी हल नहीं होने पर SE को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम SE मनिंदर कादयान को भी इस बाबत सख्त निर्देश दिए

Reported by:  Surinder Singh  Edited by:  Baishali -- February 03rd 2025 01:18 PM
विज का रोहतक के बिजली दफ्तर के शिकायत केंद्र पर छापा, निगम अधिकारियों को शिकायतों पर लगाई फटकार !

विज का रोहतक के बिजली दफ्तर के शिकायत केंद्र पर छापा, निगम अधिकारियों को शिकायतों पर लगाई फटकार !

रोहतक:  प्रदेश के परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज ने रविवार को शहर में बिजली निगम के मुख्य कार्यालय में स्थित शिकायत केंद्र पर छापा मारा और यहां पर शिकायतों का निपटारा किए जाने की कार्रवाई की जांच की। इस दौरान बिजली मंत्री ने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान होना चाहिए।

 


 


गौरतलब है कि बिजली मंत्री अनिल विज रविवार को शहर में माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शहर के बीचों-बीच स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में बिजली शिकायत केंद्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों के सामने ही उपभोक्ताओं से बात की और उनकी शिकायतों पर की गई कारवाई की जानकारी ली।

 

 


इस दौरान उन्होंने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर 24 घंटे बीतने के बाद भी हल नहीं होने पर SE को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम SE मनिंदर कादयान को निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं हुई हैं, उनके बारे में संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए और रिपोर्ट उनके पास भेजी जाए।

 

 

इसके अलावा विज ने निर्देश दिए कि बिजली के पोल कहीं भी नाले, नालियों और रास्तों के बीच नहीं होने चाहिए। अगर कहीं इस तरह से कोई पोल है तो उसको तुरंत हटाकर उचित जगह पर लगाए जाएं। विज ने साफ निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK