Sat, Sep 23, 2023
Whatsapp

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023: दूसरे स्थान पर रहे विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा, किया 85.71 मीटर का थ्रो

ज्यूरिख डायमंड लीग: डायमंड लीग मीटिंग के पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में विश्व चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. नीरज ने 85.71 मीटर का राउंड थ्रो किया.

Written by  Shagun Kochhar -- September 01st 2023 01:19 PM
ज्यूरिख डायमंड लीग 2023: दूसरे स्थान पर रहे विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा, किया 85.71 मीटर का थ्रो

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023: दूसरे स्थान पर रहे विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा, किया 85.71 मीटर का थ्रो

ज्यूरिख डायमंड लीग: डायमंड लीग मीटिंग के पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में विश्व चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. नीरज ने 85.71 मीटर का राउंड थ्रो किया.


डायमंड लीग मीटिंग का आयोजन 31 अगस्त को ज्यूरिख में हुआ था. यहां नीरज ने तीन थ्रो दर्ज किए जिसमें 80.79 मीटर, 85.22 मीटर और 85.71 मीटर थे. वहीं उनके बाकी प्रयास फाउल थे. वहीं नीरज को पछाड़ते हुए जैकब वाडलेज्च ने 85.86 मीटर थ्रो किया. इसी के साथ जैकब वाडलेज्च पहले स्थान पर रहे.

बता दें नीरज चोपड़ा ने इस सीजन में गुरुवार तक अपराजित लय बनाए रखी थी. नीरज ने तीन मुकाबलों से 23 अंक हासिल करते हुए 17 सितंबर को यूजीन, यूएसए में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पिछले वर्ष उन्होंने डायमंड लीग ट्रॉफी हासिल की थी. वहीं बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने से पहले, वो दोहा (5 मई) और लॉज़ेन (30 जून) में डायमंड लीग मीटिंग्स में विजयी हुए. प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, चोपड़ा ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के तनाव के कारण अपने कंधे और पीठ में कुछ असुविधा का अनुभव होने का उल्लेख किया. मई-जून में प्रशिक्षण के दौरान कमर में लगी चोट के कारण प्रतियोगिता के दौरान उनकी शारीरिक स्थिति चरम पर नहीं थी.

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...