Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

खाकी की गुंडागर्दी: होमगार्ड ने बीच सड़क पर बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, टूटी कूल्हे की हड्डी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 16th 2022 12:41 PM
खाकी की गुंडागर्दी: होमगार्ड ने बीच सड़क पर बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, टूटी कूल्हे की हड्डी

खाकी की गुंडागर्दी: होमगार्ड ने बीच सड़क पर बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, टूटी कूल्हे की हड्डी

खाकी वर्दी गुंडागर्दी करने का लाइसेंस नहीं है, लेकिन कुछ लोग इस वर्दी को पहनकर गुंडागर्दी करने पर भी उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें रोहतक शहर के सोनीपत रोड़ पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने एक बाइक सवार की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वीडियो सामने आया है। अगर लोग बीच बचाव ना करते तो शायद होमगार्ड बाइक सवार को पीटना नहीं छोड़ता। मामला उस समय का है जब खुद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रोहतक शहर में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पीटाई में बाइक सवार की कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है और वह निजी अस्पताल में भर्ती है और न्याय की मांग कर रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। दरअसल आसन गांव का सुनील अपनी बाइक पर शीला बाईपास से पहले आजादगढ़ की तरफ मुड़ने वाले चौक को क्रॉस करने लगा तभी वहां तैनात होमगार्ड ने चलती मोटर साइकिल से उसे खींच लिया और उसकी पीटाई शुरू कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से होमगार्ड ने सुनील की पीटाई की है। home guard, haryana homegaurd,  bike rider,  rohtak haryana आसपास के लोगों ने बाइक सवार को होमगार्ड के चंगुल से छुड़वाया। इस पूरे घटनाक्रम में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मारपीट के बाद सुनील चलने लायक हालत में भी नहीं है। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसके कूल्हे की हड्डी टूटी हुई पाई गई। जिसका ऑपरेशन करा दिया गया और फिलहाल सुनील निजी अस्पताल में भर्ती है और न्याय की मांग कर रहा है। home guard, haryana homegaurd, bike rider, rohtak haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK