Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

एचपी बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट

Written by  Arvind Kumar -- July 14th 2021 01:29 PM
एचपी बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट

एचपी बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज प्लस टू का परिणाम घोषित कर दिया है। प्लस टू का परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है। छात्र अपना परिणाम hpbose.org पर देख सकते हैं। Class 12 Board results 2021: SC asks state education boards to notify evaluation schemes in 10 daysपरीक्षा में कुल्लू के पुष्पेंद्र ने 500/500 नंबर हासिल किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने साफ किया है कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि परिणाम के तहत कुल एक लाख 799 छात्र एग्जाम में बैठै थे, जिसमें 93, 438 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5220 फेल हो गए हैं। इसके अलावा 702 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।

Top News view more...

Latest News view more...