एचपी बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज प्लस टू का परिणाम घोषित कर दिया है। प्लस टू का परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है। छात्र अपना परिणाम hpbose.org पर देख सकते हैं।
परीक्षा में कुल्लू के पुष्पेंद्र ने 500/500 नंबर हासिल किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने साफ किया है कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उद्योगों, रोजगार की स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार: सैलजा
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर विरोध करेंगे 200 किसान
बता दें कि परिणाम के तहत कुल एक लाख 799 छात्र एग्जाम में बैठै थे, जिसमें 93, 438 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5220 फेल हो गए हैं। इसके अलावा 702 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।