50 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी जमीन पर कब्जा, भू माफिया ने काट दी अवैध कॉलोनी
बहादुरगढ़/प्रदीप धनखड़: शहर में बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन को रीलीज बताकर उस पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। करीब 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की सरकारी जमीन पर जगदम्बा नगर नाम से अवैध कॉलोनी काट दी गई है। करोड़ों की जमीन पर कब्जे के बाद एचएसवीपी जागा और इंतकाल रद्द करने के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा। अब इस पत्र पर संज्ञान लिया गया है। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह का कहना है कि एचएसवीपी ने इंतकाल रद्द करने के लिए अपील की है जिसके आधार पर इंतकाल रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संबंधित लोगों को इंतकाल रद्द करने के लिए नोटिस दे दिए हैं। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने लोगों से सरकारी जमीन पर निर्माण नही करने और खरीद फरोख्त नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इंतकाल रद्द होते ही उनकी मलकियत खत्म हो जाएगी और आपका पैसा भी जीरो हो जाएगा। दरअसल बादली रोड पर अम्बेडकर स्टेडियम के साथ लगती जमीन को हरियाणा सरकार ने सैक्टर 11 विकसित करने के लिए साल 2004 में अधिग्रहित कर लिया था। कुछ जमीन पर अम्बेडकर स्टेडियम भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विकसित कर दिया और बाकि काफी सारी जमीन खाली पड़ी रही। इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया ने राजस्व विभाग से मिलीभगत कर इंतकाल जमीन मालिकों के नाम वापिस चढ़वा दिए और फिर उनसे सौदा कर जमीन पर अवैध कॉलोनी काट दी। अम्बेडकर स्टेडियम की बनी बनाई पार्किंग पर भी अपनी चारदिवारी कर कब्जा कर लिया। खुलेआम करोड़ों की जमीन कब्जा कर ली गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अभी तक जमीन खाली करवाने की प्रक्रिया में ही लगे हुए हैं। प्रशासनिक सुस्ती से हरियाणा सरकार को करोड़ों की चोट लग चुकी है।