Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

50 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी जमीन पर कब्जा, भू माफिया ने काट दी अवैध कॉलोनी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 08th 2022 12:59 PM -- Updated: April 08th 2022 02:09 PM
50 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी जमीन पर कब्जा, भू माफिया ने काट दी अवैध कॉलोनी

50 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी जमीन पर कब्जा, भू माफिया ने काट दी अवैध कॉलोनी

बहादुरगढ़/प्रदीप धनखड़: शहर में बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन को रीलीज बताकर उस पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। करीब 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की सरकारी जमीन पर जगदम्बा नगर नाम से अवैध कॉलोनी काट दी गई है। करोड़ों की जमीन पर कब्जे के बाद एचएसवीपी जागा और इंतकाल रद्द करने के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा। अब इस पत्र पर संज्ञान लिया गया है। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह का कहना है कि एचएसवीपी ने इंतकाल रद्द करने के लिए अपील की है जिसके आधार पर इंतकाल रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संबंधित लोगों को इंतकाल रद्द करने के लिए नोटिस दे दिए हैं। Illegal encroachment, ,Haryana Urban Development Authority, Bahadurgarh, haryana जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने लोगों से सरकारी जमीन पर निर्माण नही करने और खरीद फरोख्त नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इंतकाल रद्द होते ही उनकी मलकियत खत्म हो जाएगी और आपका पैसा भी जीरो हो जाएगा। Illegal encroachment, ,Haryana Urban Development Authority, Bahadurgarh, haryana दरअसल बादली रोड पर अम्बेडकर स्टेडियम के साथ लगती जमीन को हरियाणा सरकार ने सैक्टर 11 विकसित करने के लिए साल 2004 में अधिग्रहित कर लिया था। कुछ जमीन पर अम्बेडकर स्टेडियम भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विकसित कर दिया और बाकि काफी सारी जमीन खाली पड़ी रही। इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया ने राजस्व विभाग से मिलीभगत कर इंतकाल जमीन मालिकों के नाम वापिस चढ़वा दिए और फिर उनसे सौदा कर जमीन पर अवैध कॉलोनी काट दी। Illegal encroachment, ,Haryana Urban Development Authority, Bahadurgarh, haryana अम्बेडकर स्टेडियम की बनी बनाई पार्किंग पर भी अपनी चारदिवारी कर कब्जा कर लिया। खुलेआम करोड़ों की जमीन कब्जा कर ली गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अभी तक जमीन खाली करवाने की प्रक्रिया में ही लगे हुए हैं। प्रशासनिक सुस्ती से हरियाणा सरकार को करोड़ों की चोट लग चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK