Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

corona virus update: जानिए कैसे हैं अब भारत में कोरोना के हालात, 24 घंटों में सिर्फ इतने केस हुए दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 05th 2022 11:20 AM -- Updated: March 05th 2022 11:24 AM
corona virus update: जानिए कैसे हैं अब भारत में कोरोना के हालात, 24 घंटों में सिर्फ इतने केस हुए दर्ज

corona virus update: जानिए कैसे हैं अब भारत में कोरोना के हालात, 24 घंटों में सिर्फ इतने केस हुए दर्ज

india covid update: भारत में जानलेवा कोरोना (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज फिर मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ 5 हजार 921 नए केस सामने आए हैं और 289 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई। कल 6 हजार 396 मामले और 201 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 63,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.65 प्रतिशत हो गयी है। Coronavirus Update: India reports 58,077 fresh Covid-19 cases in 24 hours आंकड़ों के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत रही। इसके मुताबिक अब तक 4,23,78,721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। अब तक 5,14,878 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। Coronavirus Update: India reports 58,077 fresh Covid-19 cases in 24 hours राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 24 लाख 62 हजार 5622 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हजार 940 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,05,07,232) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। Coronavirus Update: India reports 58,077 fresh Covid-19 cases in 24 hours वहीं, देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए आपात उपयोग की अनुमति (ईयूए) देने की सिफारिश की है. भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को स्वीकृति दी थी। इसे अभी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK