Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- April 09th 2021 10:17 AM
COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत

COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं। वीरवार को इन मामलों की संख्या 1 लाख 26 हजार 789 थी। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 780 मौतें हुई हैं। कोरोना की वजह से अभी तक 1,67,642 लोगों की मौत हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है। [caption id="attachment_487821" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत[/caption] देश के आठ राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्‍ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कुल संक्रमितों में से 80% से अधिक संक्रमित इन आठ राज्यों में से ही हैं। यह भी पढ़ें- पिछले खरीद सीजन में देरी से हुए भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज यह भी पढ़ें- उतराखंड सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस को भेजा वापस, यह है वजह [caption id="attachment_487820" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत[/caption] देश में कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां मात्र 82 दिन के भीतर ही 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार कोविड टीके लगाए गए हैं। दुनिया भर में प्रतिदिन कोविड के टीके लगाने के मामले में भारत पहले स्थान पर है, जहां हर दिन औसतन 34 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में 16 जनवरी से शुरू हुआ था। शुरू में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए। अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ, जबकि पहली मार्च से साठ वर्ष से अधिक उम्र के और अन्य रोगों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। पहली अप्रैल से टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए लागू हो गया। [caption id="attachment_487819" align="aligncenter" width="1600"]Coronavirus India Update COVID19 Update: कोरोना के 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत[/caption] अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 5.5 करोड़ से अधिक लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 लाख से अधिक लोगों को कोविड का दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।


Top News view more...

Latest News view more...