Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

इनेलो और लोसुपा के बाद बसपा ने अब जेजेपी से किया गठबंधन

Written by  Arvind Kumar -- August 11th 2019 12:45 PM
इनेलो और लोसुपा के बाद बसपा ने अब जेजेपी से किया गठबंधन

इनेलो और लोसुपा के बाद बसपा ने अब जेजेपी से किया गठबंधन

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों में गठबंधन का दौर शुरू हो गया है। पहले इनेलो और लोसुपा से गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने अब नई पार्टी के रूप में उभरी जेजेपी के साथ गठबंधन किया है। रविवार को नई दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी और बसपा के गठबंधन का एलान किया गया। गठबंधन के मुताबिक जेजेपी हरियाणा की 50 सीटों पर और बसपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रेस कॉंफ्रेस में बसपा नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि मायावती ने बहुत सोच समझ कर यह निर्णय लिया है। [caption id="attachment_327947" align="aligncenter" width="700"]JJP_BSP 1 इनेलो और लोसुपा के बाद बसपा ने अब जेजेपी से किया गठबंधन[/caption] बसपा के जरनल सेकेट्री सतीश मिश्रा और बसपा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर मेघराज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देवीलाल की विचारधारा को मानने वाले 80 फीसदी लोग उनके साथ हैं और जो 20 प्रतिशत बचे हैं उनसे भी निवेदन की जेजेपी का साथ दें। यह भी पढ़ेंअभय चौटाला बोले- बीजेपी को हराने के लिए किसी भी दल से समझौते को तैयार दुष्यंत चौटाला ने कहा जेजेपी और बसपा मिलकर बीजेपी के 75 पार के सपने को तोड़ेगी। 25 सितम्बर को देवीलाल के जन्मदिवस पर जेजेपी और बसपा बड़ी रैली का आयोजन करेगी। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...