Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इनेलो और बीजेपी के गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ?

Written by  Arvind Kumar -- March 10th 2019 01:13 PM -- Updated: March 10th 2019 01:16 PM
इनेलो और बीजेपी के गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ?

इनेलो और बीजेपी के गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ?

अंबाला। (तिलक भारद्वाज) लोकसभा चुनावों का बिगुल जल्द बजने जा रहा है। इससे पहले ही सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में जुटी है। रविवार को अंबाला में जननायक जनता पार्टी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की व पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग भी की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने दूसरी पार्टियों से आये लोगों को पार्टी में ज्वाइन भी करवाया। [caption id="attachment_267425" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala दुष्यंत चौटाला ने दूसरी पार्टियों से आये लोगों को पार्टी में ज्वाइन करवाया।[/caption] दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज वो परिवार हमारे साथ आ गये हैं जो देवी लाल के साथ काम करते थे लेकिन वो टूट गये थे। दुष्यंत ने कहा कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी। इस मौके INLD व बीजेपी में गठबंधन की अटकलों व अंबाला में दोनों पार्टियों के नेताओं के एक मंच पर दिखने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन छोटी बात है यह विलय तक जाएंगे। [caption id="attachment_267427" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala JJP को भाजपा की B टीम कहे जाने पर दुष्यंत ने अशोक तंवर पर करारा प्रहार किया[/caption] अशोक तंवर द्वारा JJP को भाजपा की B टीम कहे जाने पर दुष्यंत ने अशोक तंवर पर करारा प्रहार किया और कहा कि तंवर बताये वो कांग्रेस की किस टीम के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता से पूछ लो कि वो किस गुट से है तो उसे सोचना पड़ जाता है। यह भी पढ़ेंलगातार बढ़ रहा JJP का कुनबा, अंबाला में रजनीश शर्मा समर्थकों सहित पार्टी में शामिल


Top News view more...

Latest News view more...