पंचकूला के वीर सपूत शहीद मेजर अनुज सूद को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
पंचकूला। (उमंग श्योराण) कश्मीर के हंदवाड़ा में स्थानीय बंधकों को छुड़वाने के दौरान अदम्य साहस के बीच शहीद हुए 21 वीं राष्ट्रीय राइफल के मेजर अनुज सूद को चंडीगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को पंचकूला के पिंजौर स्तिथ अमरावती एन्क्लेव के उनके आवास से सम्मान के साथ लाया गया। मेजर अनूज सूद को अंतिम विदाई देने के लिए पूर्व सैन्य कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल टी के सप्रू, जनरल एस आर घोष, वेस्टर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ जी एस सांघा, ब्रिगेडियर टी एस मुंडी समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व पंचकूला और चंडीगढ़ प्रसाशन के आलाधिकारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचें। इस दौरान अनुज के माता पिता ने सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए स्थानीय नागरिकों की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर अनुज सूद को राजकीय सम्मान व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद अनूज सूद के पिता चंद्रकांत सूद ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते किये लॉकडाउन के बीच भी भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस व सेना के जवानों की मौजूदगी में कुछ ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। सेना के अधिकारियों समेत, प्रशासनिक अधिकारी व नजदीकी परिवार के लोग अंतिम विदाई के दौरान मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचकूला के वीर सपूत शहीद मेजर अनुज सूद को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आंतकियों के कब्ज़े से बंधकों को मुक्त कराने के दौरान मेजर अनुज सूद सहित कमांडिंग अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SI शकील क़ाज़ी शहीद हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से वे मेजर अनुज सूद के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये, लेकिन वो प्रत्येक भारतवासी की तरह ही उन्हें दिल से नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असहनीय कष्ट की इस घड़ी में पूरा देश व प्रदेश शहीद के परिवारो के साथ खड़ा है। जिन्होंने अपने लाल देश पर क़ुर्बान कर दिए, उनका दर्ज़ा देश में सबसे ऊंचा है। ---PTC NEWS---