Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

दूध सप्लाई करने वाली वैन में मिली 70 पेटी शराब

Written by  Arvind Kumar -- April 04th 2020 02:13 PM
दूध सप्लाई करने वाली वैन में मिली 70 पेटी शराब

दूध सप्लाई करने वाली वैन में मिली 70 पेटी शराब

रोहतक। (अंकुर सैनी) भारत में लॉक डाउन के बाद से ही शराब बेचने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन रोहतक पुलिस ने आज दो अलग-अलग जगहों से लगभग 177 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है जिसके बाद से आरोपियों से पूछताछ जारी है। दरअसल रोहतक की शिवाजी कॉलोनी पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनता कॉलोनी में एक दूध सप्लाई करने वाली गाड़ी खड़ी है जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई हैं। पुलिस ने तुरन्त उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड मारी और एक मिल्क वैन को शराब की पेटियां से भरा हुआ पकड़ा। Liquor Caught in Milk Vanपुलिस के अनुसार वैन में 70 शराब की पेटियां थी। इसके अलावा पुलिस ने एक खाली प्लांट से भी 107 शराब की पेटी बरामद की हैं। पुलिस ने इस संबंध में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकद्दमा गाड़ी चालक अमन के खिलाफ तो दूसरा सुखदेव के खिलाफ। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...