Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

किसानों के लिए बुरी खबर, इस वर्ष टिड्डी दल का हमला होता रहेगा

Written by  Arvind Kumar -- July 12th 2020 01:42 PM
किसानों के लिए बुरी खबर, इस वर्ष टिड्डी दल का हमला होता रहेगा

किसानों के लिए बुरी खबर, इस वर्ष टिड्डी दल का हमला होता रहेगा

भिवानी। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल को जैसे ही पता चला कि टिड्डी दल ने भिवानी की ओर हमला कर दिया है। कृषि मंत्री देर रात लोहारू व अन्य इलाकों में अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के जरिए दवाई के माध्यम से टिड्डियों को मारने का काम किया। कृषि मंत्री ने कहा कि सुबह तक 50 प्रतिशत से ज्यादा टिड्डियाँ मार दी थी। कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष किसानों को टिड्डी दल से चौकन्ना रहना होगा। अधिकारियों ने भी किसानों के साथ सोशल मीडिया के ग्रुप बनाये हैं। वे पहले ही चेतवानी किसानों को भी देते हैं व ख़ुद भी मौके पर पहुंच कर टिड्डियाँ मारने का काम करते हैं। दलाल ने कहा कि किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नुकसान की भरपाई के लिए डीसी को मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं। डीसी स्वयं जाकर मौके का मुआयना करेंगे। उन्होंने बताया कि अफ्रीका से पाकिस्तान होकर ये टिड्डी दल हरियाणा में आया है और हवा के साथ यह अपना रास्ता बदल लेता है। किसानों को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। टिड्डी दल दिखे तो तुरंत शोर करके उसे भगाया जा सकता है। कृषि मंत्री ने टिड्डी मारने की दवाई में पानी की रिपोर्ट मिलने पर कहा कि 34 लॉट मंगवाए थे। उसका बाकयदा टेंडर हुआ था। 4 लॉट संदेह के घेरे में है। उन कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने हाल ही में रोजगार से संबधित रिपोर्ट में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन स्थान पर होने पर सफाई देते हुए कहा कि हरियाणा में ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा जरूर संभव है कि किसी को 50 हजार की नौकरी मिलनी चाहिए थी उसे 35 हजार की नौकरी मिली हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केवल हरियाणा के ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश के लोग भी रोजगार के लिए आते हैं। बरोदा उपचुनाव पर भी जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल बोलना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश का विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस देख भी लेगी कि किस प्रकार मुख्यमंत्री की नीतियों को देखते हुए लोग उनकी पार्टी को वोट देंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...