मध्यप्रदेश के सीधी में भयंकर हादसा, अब तक 39 के शव बरामद
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना में अब तक कुल 39 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 54 लोग सवार थे जिनमें से 7 लोगों को बचाया गया। सीधी के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
[caption id="attachment_475378" align="aligncenter" width="700"]
मध्यप्रदेश के सीधी में भयंकर हादसा, अब तक 39 के शव बरामद[/caption]
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सीधी में हुई बस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी।
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा," मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। — Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2021