Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, सीएम के सामने फूट-फूट कर रोए लोग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 24th 2022 02:49 PM -- Updated: March 24th 2022 02:56 PM
बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, सीएम के सामने फूट-फूट कर रोए लोग

बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलीं ममता बनर्जी, सीएम के सामने फूट-फूट कर रोए लोग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम जिले के बोगटुई गांव के दौरे पर पहुंची। इस दौरान ममता ने कहा कि बहाने नहीं, जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी गिरफ्तारी चाहती हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आधुनिक बंगाल में इतनी बर्बरता हो सकती है। मां और बच्चे मारे गए। एक बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही कहा कि पुलिस सभी एंगल से हत्या के कारणों की जांच करेगी। ममता ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को 5 लाख रुपए का चेक दिया। इसके साथ ही कहा कि आग में जल चुके घरों को सुधारने के लिए 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। मरने वाले 10 लोगों के परिवारों को नौकरी दी जाएगी। Mamata Banerjee, Birbhum violence, TMC, West Bengal ममता ने कहा कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए कि लोग भाग गए। मैं चाहती हूं कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए। और चूक करने वाले पुलिसकर्मियों को सजा मिले। गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए। इससे पहले भी ममता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की थी। उन्होंने कहा था कि यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Mamata Banerjee, Birbhum violence, TMC, West Bengal बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख का सोमवार को मर्डर कर दिया गया था। उन पर बम से हमला किया गया था। भादु की मौत की खबर जैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वे उग्र हो गए। इसके बाद उनके सपोर्टर्स ने हमला करने वाले संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। इस आगजनी में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। Mamata Banerjee, Birbhum violence, TMC, West Bengal पुलिस ने भी प्राथमिक जांच में इसे राजनीतिक रंजिश का मामला बताया था। घटना के बाद आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था। जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK