Tue, May 20, 2025
Whatsapp

कीचड़ के छींटे लगे तो आग बबूला हुआ व्यक्ति, किसान को मार दी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 31st 2019 10:10 AM
कीचड़ के छींटे लगे तो आग बबूला हुआ व्यक्ति, किसान को मार दी गोली

कीचड़ के छींटे लगे तो आग बबूला हुआ व्यक्ति, किसान को मार दी गोली

जुलाना। बाइक से कीचड़ के छींटे लगने पर आग बबूला हुए व्यक्ति ने बाइक चालक पर धड़ाधड़ गोलियां चला दी। घटना में बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली लगने से घायल हुए किसान के परिजनों को जब इस बात की सूचना लगी तो उन्होंने गोली चलाने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस में इसकी शिकायत नहीं दी है। यह भी पढ़ें : नाम की वजह से इस शख्स को नहीं मिल रहा लोन और सिमकार्ड, अब उठाया ये कदम दरअसल हथवाला गांव निवासी 45 वर्षीय बिजेंद्र सोमवार देर रात बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के एक व्यक्ति पर बाइक के कीचड़ के छींटे लग गए। इसके बाद दोनों में खूब कहासुनी हुई और आरोप है कि इसी दौरान रामनिवास ने बिजेंद्र पर तीन गोलियां मार दीं। फिलहाल घायल बिजेंद्र का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK