Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

VIDEO : सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो शख्स ने खुद को लगा ली आग !

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 26th 2019 12:51 PM -- Updated: August 26th 2019 12:57 PM
VIDEO : सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो शख्स ने खुद को लगा ली आग !

VIDEO : सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो शख्स ने खुद को लगा ली आग !

सोनीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोनीपत में एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। इस दौरान चार अन्य लोग भी झुलस गए। आग लगने से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। गंभीर रूप से जख्मी शख्स को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। [caption id="attachment_332800" align="aligncenter" width="700"]Sonipat 1 सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो शख्स ने खुद को लगा ली आग ![/caption] कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने बताया कि सोनीपत में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्हें एक शख्स को आग की लपटों में घिरे देखा, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से उस शख्स को बचाने के लिए कहा। कविता जैन ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी प्राथमिकता आग लगने से झुलसे लोगों की सहायता करना है। यह भी पढ़ें : राम रहीम का दो सालों में 15 किलो वजन हुआ कम, सब्जियां उगाने के कमाए 18 हजार उधर खुद को आग लगाने वाले राठधाना निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब सरकारी नौकरी निकले तब आना, दो बच्चों को ग्रुप डी में लगवा दूंगा। बताया जा रहा है कि सीएम द्वारा वादा ना निभाने के चलते शख्स ने खुद को आग लगा ली। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK