Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

Delhi Dry Day: दिल्ली सरकार ने किया ड्राई डे का एलान, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 07th 2024 05:34 PM
Delhi Dry Day: दिल्ली सरकार ने किया ड्राई डे का एलान, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Delhi Dry Day: दिल्ली सरकार ने किया ड्राई डे का एलान, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

ब्यूरो: दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने आगामी दिनों के लिए ड्राई डे की लिस्ट जारी की है। इस आदेश के मुताबिक, 11 अप्रैल को ईद है, ऐसे में इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब है कि इन तारीखों पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने ड्राई डे की लिस्ट जारी की है।

त्योहारों के दौरान शुष्क दिन:
1. ईद-उल-फितर: 11 अप्रैल 2024

2. राम नवमी: 17 अप्रैल 2024

3. महावीर जयंती: 21 अप्रैल, 2024

4. बुद्ध पूर्णिमा: 23 मई 2024

5. ईद-उल-जुहा (बकरीद): 17 जून 2024

लोकसभा चुनाव के दौरान शुष्क दिन:
24 अप्रैल (शाम 6:00 बजे) से 26 अप्रैल (शाम 6:00 बजे)

4 जून 2024 (पूरा दिन) मतगणना दिवस के अवसर पर।

दिल्ली से जुड़े यूपी के कुछ हिस्सों में शुष्क दिन
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शाम 6 बजे से शुष्क दिवस मनाया जाएगा। 24 अप्रैल को शाम 6 बजे तक 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के 100 मीटर के दायरे में। राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव 25 मई को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

"उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे। सभी लाइसेंसधारियों को इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर के कुछ विशिष्ट स्थान पर प्रदर्शित करना होगा। लाइसेंसधारी के व्यावसायिक परिसर को शुष्क दिवस पर बंद रखा जाएगा , “दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग ने कहा।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK