पानीपत में स्वागत समारोह के बीच नीरज चोपड़ा को अस्पताल ले जाया गया
नई दिल्ली। ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को मंगलवार को तेज बुखार के कारण अस्पताल ले जाया गया। दरअसल नीरज चोपड़ा पानीपत में स्वागत समारोह में शामिल होने आए थे लेकिन वह समारोह के दौरान असहज दिख रहे थे। वे सुबह से दिल्ली से पानीपत तक एक कार रैली में भाग ले रहे थे, जिसमें उन्हें पानीपत पहुंचने में छह घंटे से अधिक समय लगा।

पिछले दिनों भी नीरज चोपड़ा की तबियत खराब हो गई थी जिस वजह से वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में शरीक नहीं हो पाए थे। स्वतंत्रता दिवस से पहले उनका कोविड -19 के लिए परीक्षण किया गया था जो कि नेगेटिव रहा।