तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात खराब, एयरपोर्ट पर फायरिंग से मची भगदड़
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात खराब हो गए हैं। अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता काबुल एयरपोर्ट ही बचा है। लोग देश छोड़ने के लिए भाग रहे हैं।
काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस दौरान फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है और 6000 सैनिक उतारने की तैयारी में है।