खिलाड़ियों को स्टेडियम में जाने के लिए नहीं देनी पड़ेगी फीस, हरियाणा सरकार ने पलटा अपना फैसला
हरियाणा में अब खिलाड़ियों को स्टेडियम में जाने के लिए फीस नहीं देनी पड़ेगी। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इसकी घोषणा की। अब खिलाड़ी स्टेडियम में नि:शुल्क खेलों की तैयारी कर सकेंगे। गुरुवार को ही सरकार ने इसके लिए खिलाड़ियों को प्रति माह 100 रुपये देकर अपना पंजीकरण कराने की बात कही थी। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खेल स्टेडियम पर पहला हक खिलाड़ियों का है। खिलाड़ी बिना किसी शुल्क के स्टेडियम में अपनी प्रेक्टिस जारी रख सकते हैं। सरकार का प्रयास खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए केवल बाहरी लोगों का हस्तक्षेप स्टेडियम में रोकने का है, ताकि खिलाड़ियों की दिनचर्या प्रभावित ना हो। खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी खेल स्टेडियम में खिलाड़ी निशुल्क अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। केवल निजी संस्थाएं जो खेलों से संबंधित आयोजन करती हैं। उन्हें खेल विभाग द्वारा तय किए गए नियमों की पालना करनी होगी। इसके अलावा हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाली खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को भी खेलों संबंधी आयोजन के लिए निशुल्क स्टेडियम उपलब्ध कराया जाएगा। संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि खिलाड़ी बिना किसी रूकावट के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं द्वारा खेल स्टेडियम का प्रयोग करने के लिए जमा शुल्क को स्टेडियम के रखरखाव और खिलाड़ियों के विकास पर ही खर्च किया जाएगा, जबकि नियमित रूप से प्रैक्टिस रखने वाले खिलाड़ी निशुल्क रूप से स्टेडियम का प्रयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही खेल मंत्री ने कहा विपक्ष के नेता अनाप-शनाप के बयान देकर खेलों में राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि खेलों को राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने ऐसे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति करने के लिए अलग से बहुत से मंच हैं।